×

 

 एमआरपीएल ने, सत्यनिष्ठा की शपथ  लेते हुए आज, सतर्कता जागरूकता सप्ताह (27 अक्तूबर से 2 नवंबर 2020 तक) मनाना शुरु किया. एमआरपीएल के तमाम कर्मचारियों ने सुबह 11 बजे 'सत्यनिष्ठा की शपथ' ली.  सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान, आम लोगों के साथ बातचीत करने और छात्रों एवं युवाओं को शामिल करते हुए सतर्कता को बढ़ावा देने के लिहाज से विभिन्‍न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं.

एमआरपीएल ने इस वर्ष का विषय '' सतर्क भारत - समृद्ध भारत '' का प्रचार करने की दृष्टि से कर्मचारियों, हिस्‍सेदारों और आम लोगों की खातिर विभिन्‍न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. यह सप्ताह, सभी केंद्र सरकार के संगठनों में भारत सरकार के केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के तत्‍वावधान में मनाया जाता है.  COVID-19 के दिशानिर्देशों के मद्देनज़र, एमआरपीएल ने सारे कार्यक्रम या तो ई-मेल आधारित प्‍लैटफ़ार्म या ड्रॉप बॉक्‍स कलेक्‍शन के जरिए आयोजित किए.  सभी प्रतियोगिताओं के दौरान इस बात का ध्‍यान रखा गया कि सामाजिक दूरी बनाए रखी जाती है, मास्‍क पहने जाते हैं और शारीरिक संपर्क नहीं होता है.  प्रत्‍येक दिवस, विभिन्‍न ऐसे ई-बुक और पुस्तिकाओं का लोकार्पण करने की योजना बनाई गई है जिनमें कर्मचारियों के सतर्क कामकाज से संबंधित क्रियाविधियों और दिशानिर्देशों का स्‍पष्‍ट रूप से  जिक्र हो.

शपथ समारोह के बाद सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन समारोह हुआ. श्री एम. वेंकटेश, प्रबंध निदेशक, श्रीमती पोमिला जसपाल, निदेशक - वित्‍त, श्री संजय वर्मा, निदेशक-रिफ़ाइनरी और श्री राजीव कुशवाह, आईटीएस, मुख्‍य सतर्कता अधिकारी, एमआरपीएल ने दीप प्रज्‍वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया.  श्री बीएचवी प्रसाद, कार्यकारी निदेशक - परियोजनाएं, श्री एम.  इलांगो, कार्यकारी निदेशक-रिफ़ाइनरी, श्री कृष्‍ण हेग्डे, समप्र मा.सं., श्री पंकज अगरवाल, समप्र-सामग्री और श्री संका नागराजू मप्र-सामग्री ने, अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.

सतर्कता को बढ़ावा देने की तरफ पहल करते हुए एमआरपीएल ने ई-बुक '' खरीदारी संबंधी क्रियाविधियां और             दिशानिर्देश ''  का लोकार्पण किया और सामग्री विभाग की पहल के साथ ऑनलाइन '' विक्रेता बिल ट्रैकिंग प्रणाली '' शुरु की.

इस मौके पर संबोधन करते हुए श्री एम वेंकटेश, प्रबंध निदेशक ने कहा '' सतर्कता और ईमानदारी, भारतीय संस्‍कृति के अंग हैं '' और सभी शेयरधारकों से आग्रह किया कि वे सतर्कता की भावना बरकरार रखें जो देश की समृद्धि के लिए आवश्‍यक है.  श्री पोमिला जसपाल ने वैयक्तिक छोर से भी सतर्क रहने की ज़रूरत पर बल देते हुए एमआरपीएल में लागू की गई '' सुदृढ़ सतर्कता प्रणाली '' की तारीफ़ की और श्री संजय वर्मा ने, सतर्कता की अहमियत पर अपने विचार प्रकट करते हुए ईमानदारी की संस्‍कृति का ख़ास उल्‍लेख किया जो कर्नाटक के इस भाग के जनमानस में कूट-कूट कर भरी है.   

श्री राजीव कुशवाह, मुख्‍य सतर्कता अधिकारी ने एमआरपीएल के सम्‍मुख सतर्कता रोड मैप के बारे में बताया.  उन्‍होंने, निर्दिष्‍ट क्षेत्रों में स्‍पष्‍ट रूप से निर्धारित दिशानिर्देशों और क्रियाविधियों को अपनाने की ज़रूरत पर बल दिया.  उन्‍होंने जोर देकर कहा कि एमआरपीएल का सतर्कता विभाग, आंतरिक हाउसकीपिंग और निवारक सतर्कता पर बल देने की कोशिश कर रहा है.

श्री कृष्‍ण हेग्डे ने सब का स्वागत किया और श्री लक्ष्‍मीशा, मप्र-सतर्कता के नेतृत्‍व में सतर्कता टीम ने कार्यक्रमों का समन्‍वय किया.