×

एमआरपीएल ने सरकारी लेडी गोशेन अस्पताल के नए ब्लॉक को प्रायोजित किया

 

सरकारी लेडी गोशेन अस्पताल के ओएनजीसी-एमआरपीएल जयंती स्कंध का उद्घाटन समारोह दिनांक 02.03.2019 को संपन्न हुआ था।

सरकारी लेडी गोशेन अस्पताल, मंगलूरु का 162 वर्ष  पुराना इतिहास है। यह अस्पताल महिलाओं के लिए 1849 में मंगलूरु  शहर के केंद्र में स्थापित किया गया था, संभवतः  यह देश का पहला मातृत्व हेतु समर्पित अस्पताल है। 260 बेड का यह अस्पताल मुख्य रूप से हमारे समाज के कमजोर वर्गों के रोगियों की स्वास्थ्य संबंधी देखभाल की जरूरतों को पूरा करता है।

एक कैलेंडर वर्ष में लेडी गोशेन अस्पताल में  6000 से 7000 डिलीवरी केस हैंडल  किए जाते हैं। एक वर्ष के दौरान  लगभग  75000 रोगियों को उपचार हेतु इन- पेशंट के रूप में भर्ती किया जाता है और लगभग 1.5 लाख मरीजों का इलाज आउट पेशेंट के रूप में किया जाता है। कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों और केरल के सीमावर्ती क्षेत्रों से यहाँ मरीज आते हैं।

एमआरपीएल और ओएनजीसी ने मिलकर इस अस्पताल के नए स्कंध हेतु ₹28.9 करोड़ के योगदान दिए हैं।

 

MRPL के एक्शन में आने से पहले ओल्ड लेडी लेडी गोशेन हॉस्पिटल बिल्डिंग

 

 

वर्ष 2014 में नए भवन के लिए भूमि पूजन

 

 

अस्पताल भवन का निर्माण प्रगति पर है

 

 

2 मार्च 2019 को नए भवन का उद्घाटन