×
वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FKCCI) की ओर से सर्वश्रेष्ठ निर्यातक पुरस्कार (मीडियम / लार्ज केटगरी) के तहत "एक्सपोर्ट एक्सलेंस अवार्ड , 2014" हासिल किया ।
बीटी-स्टार एक्सलेंस अवार्ड्स 2015 के जूरी द्वारा एक गहन मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद, एमआरपीएल के निदेशक वित्त श्री विष्णु अग्रवाल को “बीटी-स्टार एक्सलेंस अवार्ड पीएसयू- स्माल श्रेणी में , - डाइरेक्टर ऑफ द इयर 'के विजेता के रूप में चुना गया था,
एमआरपीएल को देश में सर्वश्रेष्ठ परियोजना के लिए प्रतिष्ठित "स्कोच फाउंडेशन ऑर्डर -ऑफ-मेरिट अवार्ड" प्रदान किया गया।
बीटी-स्टार एक्सलेंस अवार्ड्स 2015 के जूरी द्वारा एक गहन मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद, एमआरपीएल के निदेशक वित्त श्री विष्णु अग्रवाल को “बीटी-स्टार एक्सलेंस अवार्ड पीएसयू- स्माल श्रेणी में , - डाइरेक्टर ऑफ द इयर 'के विजेता के रूप में चुना गया था ।
वर्ष 2014-15 में एमआरपीएल ने हिंदी कार्यान्वयन हेतु नराकास, मंगलूरु द्वारा लगातार चौथे वर्ष भी हिन्दी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पहला पुरस्कार प्राप्त किया है ।